कट्टा लेकर घर में घुसे चोर, लाखों का समान कर दिया पार

रीवा।शहर के समान थाना क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 26 लालन टोला में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन यहां घरों के ताले टूट रहे हैं. शनिवार को दुर्गा पंडाल में पूजा करने गया परिवार जब वापस लौटा तो देखा कि घर में हथियार से लैस होकर चोर घुसे हुए हैं. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते ही चोर ने कट्टा अड़ाया और वहां से भाग निकले. मामले की सूचना सामान थाना पुलिस को दी गई है. थाना प्रभारी विजय सिंह ने तत्काल मामले में जांच भी शुरु कर दी है. 57 हजार नगद सहित सोने के जेवरात चोर ले गए.

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 26 लालनटोला बदरावं निवासी धीरेन्द्र तिवारी पिता स्व.गोपाल शरण तिवारी ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार करीब 100 मीटर दूरी पर दुर्गा पंडाल पर पूजा के लिए गया हुआ था. वहां से वह करीब 10.15 बजे कपड़ा बदलने लौटे और फिर वह दुर्गा पंडाल में चले गए. जब वह वापस करीब 11 बजे वहां से घर वापस आए और बाउंड्री के गेट से अंदर आए तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और ताला टूटा पड़ा है. उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ और वह अंदर गए तो एक चोर कट्टा लिए हुए घर में घुसा हुआ था, उन्हें देखते ही चोर ने उन्हें कट्टा दिखाया और धक्का मारते हुए वहां से निकल गया. चोर के हाथ में सब्बल थी जिसे उसने उनके पैर पर मार दिया. जिससे उनके पांव में चोट लगी और वह गिर गए. चोर बाउंड्री कूदकर भाग निकला. बाहर आकर जब हल्ला गोहार किया तब तक चोर निकल चुके थे. चोर का सब्बल और पेचकस सहित उसकी चप्पल वहीं घर में ही छूट गई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर समान थाना पुलिस पहुंची. बताया गया कि चोर 57 हजार नगदी सहित सोने की चैन, अंगूठी सहित करीब 3 लाख का सामान ले गए.

चार पहिया में थे बदमाश

बताया गया कि चोर का इंतजार घर के नजदीक ही दुर्गा पंडाल के पास अन्य दो युवक चार पहिया वाहन में कर रहे थे, बताया गया कि जब चोर घर से भागा तो उसी चार पहिया स्विफ्ट में सवार हुआ और तेज गति से कार वहां से भाग निकली. हालांकि कार आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुुटेज में कैद हो गई है, जिसकी पहचान कर पुलिस तलाश में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि आस-पास के असमाजिक तत्व इस घटना में शामिल थे और रैकी कर घटना को अंजाम दिया गया है.

Next Post

वित्तीय सेवा विभाग ने एमसीएमपी के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

Sun Sep 28 , 2025
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (वार्ता) वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफसी) ने उच्चतम न्यायालय के मध्यस्थ एवं सुलह परियोजना समिति ( एमसीएमपी) के साथ मिलकर ऋण वसूली न्यायाधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए राजधानी में मध्यस्थता विषय पर पांच दिन प्रशिक्षण […]

You May Like