
इंदौर। देश में धर्म के ठेकेदार नफरत फैला रहे है। हर काम को सांप्रदायिकता का रंग देकर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी रोजी रोटी छीनी जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं करना , घोर निंदाजनक है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने पत्रकारों से कही।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इंदौर में एक विधायक पुत्र द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को नौकरी और उनके काम से बेदखल करने का दबाव बनाया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर बयान भी दिया है ।
मुसलमानों के लिए जिहादी शब्द का प्रयोग कर के धर्म के ठेकेदार देश में नफरत फैला रहे है। जिहाद का मतलब आप गूगल पर जाकर देखेंगे,तो उस जज्बे से है, बुराइयों को दूर करें। आजकल एक नया चल गया है कि आई लव मोहम्मद , बुराई क्या है ? जिस तरह मैं खुद हिंदू तो आई लव राम, आई लव कृष्ण, आई लव शिव, आई लव विष्णु और बुद्धिष्ट है तो आई लव गौतम, जैन है तो आई लव महावीर ।
दिग्वजय सिंह ने कहा कि सबसे पहले हम भारतीय है और धर्म बाद में है। संविधान को समझे बिना उक्त मुद्दे को नहीं समझा जा सकता है। धर्म के नाम पर देश में सांप्रदायिक रंग देकर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ भी मुद्दा हो मुसलमानों को जेहादी बता दिया जाता है। पुलिस कमिश्नर द्वारा कानूनी कार्रवाई नहीं करना, घोर आपत्तिजनक बात है। इस बात का मुझे दुख है।
दिग्विजय सिंह ने जीएसटी स्लैब कम करने को लेकर कहा कि 8 साल तक जनता से जमकर टैक्स वसूली की। कार्पोरेट पर नरमी रखी गई। कांग्रेस शुरू से ही उक्त जीएसटी स्लैब का विरोध कर रही थी कि यह गलत तरह से लागू और टैक्स स्लैब जनविरोधी है। अब भाजपा नेताओं से दिवाली गिफ्ट का प्रचार करवाया जा रहा है।
उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के आपत्तिजनक बयान पर कहा कि कैलाश अब बिगड़ चुके है। उनको भाई बहन और रिश्तों में भावनाओं की कद्र नहीं है। मैंने उनको महापौर रहते मदद की थी, ताकि इंदौर का विकास हो। एमवाय अस्पताल चूहा कांड पर दिग्विजय ने कहा कि 1993 में मैंने चूहे खत्म करने कार्रवाई की थी। भाजपा ने वापस चूहे पैदा कर दिए।
उन्होंने कहा ,वोट चोरी करने का कांग्रेस दावा कर रही है और राहुल गांधी ने तो वोट चोरी का खुलासा कर दिया। बता दिया कि ईवीएम में कैसे वोट चोरी की जा रही है। मेरा मानना है कि चुनाव मतदान पत्र से ही होना चाहिए।
