तेहरान, 27 सितंबर (वार्ता/स्पुतनिक) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ईरानी परमाणु मुद्दे पर प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद प्रतिबंधों को फिर से लागू किए जाने की संभावना के बीच ई3 देशों (ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) में ईरान के राजदूतों को परामर्श के लिए तेहरान बुलाया गया है। यह जानकारी इस्लामिक गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी।
मंत्रालय ने कहा, “ई3 देशों की गैरकानूनी कार्रवाइयों के बीच, जिसमें निरस्त संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को बहाल करने के लिए जेसीपीओए के विवाद समाधान तंत्र का दुरुपयोग किया गया, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में ईरान के राजदूतों को परामर्श के लिए तेहरान बुलाया गया है।”
