ईरान ने पुनः प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर ई3 देशों में तैनात अपने राजदूतों को परामर्श के लिए बुलाया

तेहरान, 27 सितंबर (वार्ता/स्पुतनिक) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ईरानी परमाणु मुद्दे पर प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद प्रतिबंधों को फिर से लागू किए जाने की संभावना के बीच ई3 देशों (ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) में ईरान के राजदूतों को परामर्श के लिए तेहरान बुलाया गया है। यह जानकारी इस्लामिक गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी।

मंत्रालय ने कहा, “ई3 देशों की गैरकानूनी कार्रवाइयों के बीच, जिसमें निरस्त संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को बहाल करने के लिए जेसीपीओए के विवाद समाधान तंत्र का दुरुपयोग किया गया, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में ईरान के राजदूतों को परामर्श के लिए तेहरान बुलाया गया है।”

 

 

Next Post

इंडिगो अक्टूबर में कई मझौले और छोटे शहरों के लिए शुरू करेगी उड़ान

Sat Sep 27 , 2025
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (वार्ता) यात्री संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने कई मझौले और छोटे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगी। एयरलाइंस ने शनिवार को बताया कि वह 26 अक्टूबर से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और राजस्थान के जैसलमेर, राजस्थान […]

You May Like