गुना: जिले में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामलों में कैंट और आरोन थाने में फरियादियों ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों घटनाएं रात के समय हुईं, जिसमें चोरों ने सुनियोजित तरीके से वाहनों को निशाना बनाया।पहली घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। फरियादी हरपाल पुत्र जीवनलाल कुशवाह निवासी गुलाबगंज कैंट ने अपने किरायेदार मिथुन अहिरवार के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे उनकी अपाचे मोटरसाइकिल (MP08MU8111) और मिथुन की हीरो ग्लैमर (MP08ZF6151) घर के सामने खड़ी थीं, जो सुबह 6.30 बजे गायब मिलीं।दूसरी घटना आरोन थाना क्षेत्र की है।
फरियादी दयाल भील, जो वनरक्षक पद पर पदस्थ हैं, ने बताया कि उन्होंने रात में अपनी होंडा एसपी125(MP08ZG3664) रेंज कैम्पस राघौगढ़ रोड आरोन पर खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली।दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
