तेलंगाना सरकार ने आईएएस , आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

हैदराबाद, 27 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना सरकार ने शनिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में छह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 23 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया और प्रमुख विभागों में नई नियुक्तियां कीं।
इस फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वीसी सज्जनार को हैदराबाद का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि सीवी आनंद को गृह विभाग का विशेष मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। शिखा गोयल सतर्कता एवं प्रवर्तन महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगी।
इसी तरह विजय कुमार को राज्य खुफिया प्रमुख, रघुनंदन राव को परिवहन आयुक्त और सुरेंद्र मोहन को कृषि आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया जबकि अनिल कुमार को ग्रेहाउंड्स का अतिरिक्त महानिदेशक, स्टीफन रवींद्र को नागरिक आपूर्ति आयुक्त, नागिरेड्डी को आरटीसी का प्रबंध निदेशक, विक्रम सिंह को अग्निशमन सेवा का महानिदेशक और श्रीनिवासुलु को हैदराबाद अपराध विभाग का सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
फेरबदल के तहत तसाफिर इकबाल को हैदराबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), अनुराधा को पश्चिम क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त, विजय कुमार को सिद्दीपेट पुलिस आयुक्त, विनीत को नारायणपेट पुलिस अधीक्षक, हरिथा को राजन्ना सिरसिला जिला कलेक्टर और संदीप कुमार झा को विशेष सचिव नियुक्त किया

Next Post

अमेरिका गए डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना,डीवीआर भी साथ ले गए

Sat Sep 27 , 2025
विदिशा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तखतमल कॉलोनी निवासी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। डॉक्टर कटारिया 25 जुलाई को परिवार सहित अपनी बड़ी बेटी के यहां अमेरिका गए थे।डॉ. कटारिया 26 सितंबर की रात करीब 1 बजे विदिशा स्थित अपने घर लौटे तो चोरी […]

You May Like