भोपाल का एक पुल बना चर्चा का सबब, कांग्रेस ने ली चुटकी

भोपाल, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बना एक ओवरब्रिज अपनी संरचना के चलते इन दिनों चर्चाओं का सबब बना हुआ है, इसी बीच कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार को निशाने पर ले लिया है।

राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में बने इस ओवरब्रिज पर 90 डिग्री का एक मोड़ है, जिसे लेकर ये इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहुत से लोग सवाल उठा रहे हैं और इसे हादसों को आमंत्रित करने वाली संरचना बता रहे हैं।

इस ओवरब्रिज की ड्रोन फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें 90 डिग्री के कोण पर मुड़ता हुआ मोड़ स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

इसे लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पोस्ट में चुटकी लेते हुए कहा कि ये ओवरब्रिज भोपाल में भ्रष्टाचार के समीकरण और समकोण का अद्वितीय स्मारक है। भोपाल में ऐशबाग स्टेडियम के पास बना 90 डिग्री वाला ओवरब्रिज केवल पुल नहीं बल्कि घोटालों का सेतु है।

उन्होंने इस पुल के माध्यम से कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को घेरते हुए कहा, ”सिविल इंजीनियरिंग डिग्री-धारी माननीय मंत्री विश्वास सारंग जी की ‘विशेष देख-रेख’ में बने इस ‘नायाब नमूने’ को आज पूरा देश वास्तुकला और इंजीनियरिंग का चमत्कार मान रहा है। सोशल मीडिया पर पूरा देश भाजपा सरकार के विकास मॉडल को निहार रहा है। मैं तकनीकी शिक्षा विभाग को सुझाव देता हूं कि इस ब्रिज को अपने पाठ्यक्रम में, एक केस स्टडी के रूप में शामिल करें ताकि इंजीनियर्स की आने वाली पीढ़ी भी जान सके कि जब घोटालों की बीम पर भ्रष्टाचार और कमीशन के कॉलम तान दिए जाते हैं तो ऐशबाग स्टेडियम ओवरब्रिज जैसे अजूबे जन्म लेते हैं।”

राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र में बने इस पुल को बनाने में लगभग आठ साल का समय लगा है। ये पुराने भोपाल क्षेत्र में बना है। इसका मकसद इस क्षेत्र में लगने वाले भारी जाम से लोगों को निजात दिलाना था, लेकिन अब इसकी डिजाइन की वजह से ये चर्चाओं का केंद्र बन गया है।

 

Next Post

जिसने राजा को छीना, उसका भाई बना तर्पणकर्ता

Fri Jun 13 , 2025
इंदौर/उज्जैन . देश के सबसे वीभत्स राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम हाल फिलहाल जहां मेघालय पुलिस की हीरासत में हैं वहीं राजा की मृत्यु हुए 10 दिन बीत चुके हैं, ऐसे में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का परिवार राजा का तर्पण करने के लिए उज्जैन के सिद्धवट घाट […]

You May Like