इंदौर:दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानवतावाद के प्रेरणा स्रोत हैं. भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है, खुद का पोषण, खुद के परिवार का पोषण और समाज के गरीब वर्ग के पोषण की चिंता करना ही हमारा संस्कार है. बाजारवाद के सामने भारत के संस्कार और सिद्धांतों के आधार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो एकात्म मानवतावाद का विचार दिया था. यह विचार हमारी सनातन परंपरा का प्रतिरूप है, वसुधैव कुटुंब की परंपरा का आदर्श रूप है.
यह बात पुखराज पैलेस में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनके जीवन वृत्त पर आधारित व्याख्यान में बोलते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही. कार्यक्रम के प्रारंभ में गौ सेवा पूजन, मंत्री प्रहलाद पटेल, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक मालिनी गौड़ आदि अतिथियों ने किया. इस अवसर पर प्रहलाद पटेल, मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी गौड, महेंद्र हार्डिया, कृष्णमुरारी मोघे, सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, श्रीमती अंजू मखीजा, कमल बाघेला, सुधीर कोल्हे, हरप्रीत सिंह बक्शी, वीरेंद्र शेंडगे, बंटी गोयल, महेश कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा दीनदयाल उपाध्याय का संदेश कहता है, दुनिया एक बाजार नहीं, दुनिया एक परिवार है.
हमारी सरकार गरीब, किसान, महिला, युवा कल्याण को समर्पित है. दीनदयाल जी जैसे नेताओं का संस्कार ही भाजपा का विचार है. कार्यक्रम का संचालन सुधीर कोल्हे व आभार विधायक मालिनी गौड़ ने माना.
पं. दीनदयाल का दर्शन पे्ररणास्रोत
मंत्री पटेल ने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है. यदि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को अपनी बराबरी पर लेकर आओगे तभी तुम्हारी राजनीतिक सफलता होगी. तुम्हारे विचार की सफलता होगी. आज भाजपा की सरकार जो गरीब कल्याण के कार्यक्रम चल रही है, लाडली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, वरिष्ठों का बीमा, गरीबों के लिए राशन, मकान, टॉयलेट, सब का इलाज, इन सभी कार्यक्रमों के पीछे दीनदयाल जी का गरीब कल्याण का दर्शन है. जो भारतीय जनसंघ का और फिर भाजपा का प्रेरणा स्त्रोत है.
