रेखा गुप्ता ने श्रमदान में भागीदारी की अपील की

नयी दिल्ली 25 सितंबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आसपास भी सफाई रखने की आदत विकसित करने का आग्रह करते हुए कहा है कि सभी को श्रमदान में भागीदार बनना चाहिए।

श्रीमती गुप्ता ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर “एक दिन – एक घंटा – एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम के अंतर्गत यहाँ चाँदनी चौक स्थित दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा ” चांदनी चौक हमारी धरोहर है। त्योहारों के समय धार्मिक स्थलों की रौनक यहां और बढ़ जाती है। ऐसे समय सफाई और बेहतर रखरखाव और भी आवश्यक हो जाता है।”

उन्होंने कहा ” जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी अपनत्व और जिम्मेदारी से हमें अपने बाज़ारों और सड़कों को भी स्वच्छ रखना होगा।आइए, स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।” उन्होंने कहा कि यह श्रमदान केवल सफाई का अभियान ही नहीं , बल्कि महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने तथा दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम जन तक सम्मान और सुविधा पहुंचाने के विचार को जीवन में उतारने का संकल्प था।

उन्होंने कहा , “देश तब बदलता है जब हर हाथ जिम्मेदारी उठाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान से सेवा का जो दीप जलाया, आज उसी प्रेरणा से दिल्ली का यह प्रयास एक जनआंदोलन बन गया है। आज दिल्ली ने मिलकर सेवा और संस्कार की सुंदर मिसाल पेश की। ”

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, सैकड़ों सफाईकर्मी और नागरिक इस अभियान से जुड़े और सभी ने मिलकर यह संदेश दिया, “सेवा ही संकल्प है, श्रम ही साधना है।”

 

Next Post

टायर-ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, पास के गैस प्लांट पर मंडराया खतरा

Thu Sep 25 , 2025
रायपुर, 25 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस-1 स्थित एक टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अचानक उठे धुंए और लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी […]

You May Like