सीवर समस्या को लेकर सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाई मानव श्रृंखला

ग्वालियर: ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सीवर समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम प्रशासन, कमिश्नर व भाजपा सरकार के विरोध में अपना आक्रोश जाहिर किया। कोर्णाक हॉस्पिटल शिंदे की छावनी के पास विगत 3 महीने से सीवर का पानी रोड पर फैल रहा है जिसकी शिकायत क्षेत्रीय नागरिकों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनेक बार की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

जन समस्या को मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुनील शर्मा ने स्वयं जाकर देखा और महसूस किया कि लोग इस नौ देवियों के व्रत में किस तरीके से लोग निकल रहे हैं और उन्होंने तत्काल ही कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह समस्या 24 घंटे में सही नहीं होती तो फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे।

Next Post

अरविंदो अस्पताल में 100 ग्राम सोने का ब्रेसलेट चोरी

Thu Sep 25 , 2025
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो अस्पताल में इवेंट मैनेजर राजेश लालवानी का 100 ग्राम वजनी सोने का ब्रेसलेट चोरी हो गया. पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर रात एफआईआर दर्ज की है.शिकायतकर्ता राजेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल पक्ष के मामा को आईसीयू में देखने […]

You May Like