वन- वे हुआ फेल, बाजार में यातायात व्यवस्था चरमराई

जबलपुर: शहर के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्रों में से एक गंजीपुरा में बुधवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लार्डगंज चौराहे पर बना वन- वे ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह फेल होता नजर आया, जिसके चलते बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहन और ई- रिक्शा धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे थे, जिसके कारण भारी जाम की स्थिति बन गई और घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लार्डगंज में बनाया था वन- वे
विदित है कि यातायात विभाग द्वारा लार्डगंज चौराहे पर वन वे बनाया गया था। जहां से बड़े वाहनों को गंजीपुरा, सुपर मार्केट की ओर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था, लेकिन कई महीनों से यह वन- वे सिस्टम पूरी तरह से उजड़ गया, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन बाजार क्षेत्र में होता रहा।
ट्रैफिक पुलिस नहीं आती नजर
गौरतलब है कि लार्डगंज चौक पर जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आई। न तो किसी ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और न ही उल्टी दिशा में चल रहे वाहनों को रोका गया। जब तक यहां लार्डगंज में वन- वे बना हुआ था तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी यहां मौजूद रहते थे, लेकिन वन- वे उजड़ जाने के बाद यहां पुलिस भी नजर नहीं आती है।

Next Post

खाद लेने अभी भी भटक रहे किसान, कृषि उपज मंडी में लगी रही भीड़

Thu Sep 25 , 2025
जबलपुर: जिले में खाद वितरण को लेकर किसान अभी भी परेशान हैं। स्थिति यह है कि दो बोरी खाद के लिए किसानों को तीन-तीन दिन तक भटकना पड़ रहा है। सोमवार पहुंचे किसान दो दिन बाद बुधवार को फिर कृषि उपज मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पहुंचे, लेकिन उन्हें खाद […]

You May Like