इस्पात मंत्रालय की नयी वेबसाइट शुरू

नयी दिल्ली, 16 मई (वार्ता) केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को इस्पात मंत्रालय की नयी वेबसाइट का शुभारम्भ किया।

राजधानी में उद्योग भवन में मंत्रालय के कार्यालय में आयोजित विशेष समारोह में वेबसाइट के शुभारंभ समारोह में इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्रालय का कहना है कि नयी वेबसाइट को इसके संचालन में पारदर्शिता, पहुंच और दक्षता बढ़ाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।

मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनसुार नयी वेबसाइट में एक आधुनिक और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल इंटरफ़ेस है, जिससे वेबसाइट का इस्तेमाल करना और वहां से प्रासंगिक जानकारी प्राप्त करना सहज हो जाता है। इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

विवि भेजेगा प्रस्ताव स्कूल स्तर पर भी पढ़ाई जायेगी डॉ. गौर की जीवनी

Fri May 16 , 2025
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने डॉ. गौर के योगदान, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक नई पहल की है. इस हेतु गौर पीठ समिति की बैठक कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा […]

You May Like