नयी दिल्ली, 16 मई (वार्ता) केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को इस्पात मंत्रालय की नयी वेबसाइट का शुभारम्भ किया।
राजधानी में उद्योग भवन में मंत्रालय के कार्यालय में आयोजित विशेष समारोह में वेबसाइट के शुभारंभ समारोह में इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्रालय का कहना है कि नयी वेबसाइट को इसके संचालन में पारदर्शिता, पहुंच और दक्षता बढ़ाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनसुार नयी वेबसाइट में एक आधुनिक और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल इंटरफ़ेस है, जिससे वेबसाइट का इस्तेमाल करना और वहां से प्रासंगिक जानकारी प्राप्त करना सहज हो जाता है। इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
