विधान के अतिंम दिन गाजे बाजे के साथ निकली रथयात्रा

ग्वालियर: श्री दिगंबर लाला गोकुलचंद जैसवाल जैन मंदिर कमेटी के तत्वाधान में आयोजित श्री 1008 सिध्दचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ महोत्सव के अतिंम दिन आज बुधवार को विश्वशांति महायज्ञ कर भगवान जिनेन्द्र की विशाल रथयात्रा गाजेबाजे व धूमधाम के साथ निकाली गई।रथयात्रा से पूर्व पहले विधानाचार्य पंडित मयंक जैन दमोह के मार्ग दर्शन में 1024 महा अर्घ्य समर्पित कर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें इंद्र -इन्द्राणियों ने सामूहिक रूप से अग्निकुंड में आहुति डालकर भगवान जिनेन्द्र से विश्वशांति की मनोकामना की।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि महायज्ञ के उपरांत रथयात्रा श्री लाला गोकुलचंद दिगंबर जैन मन्दिर से शुरू हुई, रथयात्रा में रथ के अन्दर मूल नायक भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति लेकर योगेश जैन बैठे एवं रथ के सारथी लकी जैन थे और खजांची राजकुमार जैन बने। रथयात्रा के आगे अश्व पर सवार युवा हाथों में जैन घर्मध्वजा लेकर चल रहे थे, उनके पीछे बग्गियो मे इंद्र-इन्द्राणिया रत्नों की वर्षा करते हुए चल रहे थे।

रथ के आगे पुरुष, युवा ओर महिलाएं सिर पर साफा बांधकर भजन कीर्तन करते तो बालिकाएं डाडिया नृत्य कर रथयात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। युवा रथ को खींचते हुये भगवान महावीर के जयकार लगाते हुये चल रहे थे। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन, उपाध्यक्ष दिनेशचंद जैन, हेमकुमार जैन मंत्री देवेद्र जैन, महेन्द्र जैन राजकुमार जैन सुभाष जैन, पदमचंद जैन, सुनील जैन, आलोक जैन, योगेश जैन, सुधीर जैन उपस्थित थे।

Next Post

कांग्रेस नेता राजेश बाबू को बनाया जिला प्रशिक्षक

Thu Nov 6 , 2025
ग्वालियर:मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी महेंद्र जोशी ने एसआईआर और राजनीतिक प्रशिक्षण हेतु जिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस नेता एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बाबू को शिवपुरी जिले का प्रभारी बनाया गया है। राजेश बाबू ने अपनी नियुक्ति पर […]

You May Like