लेबनान के राष्ट्रपति औन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमले रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने की अपील की

बेरूत, 06 जुलाई (वार्ता) लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लेबनान पर हमलों को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने की अपील की है और कहा है कि निरंतर ‘हमले’ राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है।

श्री औन ने शनिवार को कहा, “हम अपने भागीदारों और सहयोगियों से इजरायल पर हमलों को रोकने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के वास्ते पूरी तरह से प्रतिबद्ध होने के लिए दबाव बढ़ाने की अपील करते हैं।” उन्होंने यह बात ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ एक बैठक के दौरान कही।

वार्ता के दौरान श्री औन ने कहा कि लेबनानी पर इजरायल का निरंतर हमला सीमा पर शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों में बाधा डालता है। इस दौरान उन्होंने लेबनानी कैदियों को रिहा करने से इजरायल के इनकार की भी निंदा की। उन्होंने कहा, “ये उकसावे लेबनान को अपनी संप्रभुता का पूरी तरह से दावा करने, अपने नागरिकों की रक्षा करने और निर्णयों को लागू करने से रोकते हैं।” उन्होंने ब्रिटेन और अन्य वैश्विक शक्तियों से आग्रह किया कि वे मांग करें कि इजरायल लेबनानी क्षेत्र से हट जाए और औपचारिक गारंटी प्रदान करे कि भविष्य के हमले बंद हो जाएँगे।

 

Next Post

समूह नल-जल योजना में पाइपलाइन बिछाने की हर सप्ताह रिपोर्ट दें

Sun Jul 6 , 2025
रीवा: कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि हर घर में नल से जल पहुंचाने की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं.निर्माण एजेंसियों के कार्यों […]

You May Like