प्रयागराज, (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर 16 नवंबर को प्रयागराज में शुरु होने वाली संगम प्रीमियर लीग (एसपीएल) में छह फ्रेंचाइजी टीमें आपस में भिड़ेंगी।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी ने सोमवार को पहली बार होने वाली इस लीग के आयोजन की घोषणा की। प्रतियोगिता के सभी मैच केपी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेले जायेंगे। एसपीएल के पहले संस्करण में छह फ्रेंचाइजी टीमें गंगा जमुना इलेवन, सिविल लाइंस इलेवन, फूलपुर इलेवन, नैनी इलेवन, झूंसी इलेवन और फाफामऊ इलेवन हिस्सा लेंगी।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डॉ. सुरेश द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय क्रिकेट और क्रिकेटरों के उत्थान के उद्देश्य ये यह कैश-रिच लीग क्वाड स्पोर्ट्स (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी) के सहयोग से आयोजित हो रही है। 14 दिवसीय इस लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 16 नवंबर को होगी और और 27 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। रंगीन कपड़ों में सफेद गेंद से खेली जाने वाली इस लीग के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा और इच्छुक क्रिकेटरों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गयी हैं। इसके बाद छह फ्रेंचाइजी टीमों के लिए ट्रायल्स होंगे और सात नवंबर को खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित होगा। रणजी टीम के सफल कप्तान रहे ज्ञानेंद्र पाण्डेय संगम प्रीमियर लीग के ब्रांड एबेंसडर बनाए गए है।
