इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक शुरू, राजन कर रहे मार्गदर्शन

इंदौर। रेसीडेंसी कोठी में सोमवार दोपहर अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अनुपम राजन की अध्यक्षता में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों के सांसद और विधायक मौजूद हैं।

बैठक में इंदौर सहित सभी जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायत सीईओ और संबंधित विभागों के अधिकारी भाग ले रहे हैं। विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जा रही है।

अपर मुख्य सचिव राजन ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक फिलहाल जारी है।

Next Post

नो कार डे: स्कूटर से ऑफिस पहुंचे खाड़े 

Mon Sep 22 , 2025
इंदौर। सम्भागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने नो-कार डे पर दिया संदेश – स्कूटर से पहुँचे एमजी रोड स्थित सम्भागायुक्त कार्यालय। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like