मुंबई, 22 अगस्त (वार्ता) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.488 अरब डॉलर बढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 695.106 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी देखी गयी है। इसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का बढ़ना है।
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.924 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 585.903 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 49.3 करोड़ डॉलर घटकर 85.667 अरब डॉलर रह गया।
विशेष आहरण अधिकार 4.1 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर क्रमशः 18.782 करोड़ डॉलर और 4.754 करोड़ डॉलर हो गयी।
विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है। मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार से देश को आयात बिल के भुगतान में आसानी होती है। साथ ही रुपये में ज्यादा गिरावट की स्थिति में रिजर्व बैंक के पास हस्तक्षेप का भी मौका होता है।
