चोरों का आतंक: एक ही रात में मंदिर सहित तीन दुकानों में चोरी

सौसर। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन जगहों पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बेरडी रोड स्थित शिव मंदिर की दानपेटी, एक जनरल स्टोर्स तथा रेल्वे चौकी के पास की किराना दुकान को निशाना बनाया गया। यही नहीं पिपला नारायण वार क्षेत्र के ग्राम बानाबाकोड़ा में भी एक किराना दुकान से हजारों का सामान चोरी कर ले जाने का खुलासा हुआ है।

 

पहली वारदात रेल्वे चौकी के पास स्थित रत्नाकर ठाकरे की किराना दुकान में हुई। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और नगदी सहित किराना का सामान चुरा ले गए। दुकान संचालक ठाकरे के अनुसार, चोरों ने करीब 12 हजार रुपये नगद, तीन टीन खाने का तेल और अन्य सामान पार कर लिया।

 

इसी तरह बेरडी रोड स्थित शिव मंदिर की दानपेटी को भी चोरों ने तोड़ डाला और उसमें रखी हुई नगदी निकाल ले गए। वहीं पास में स्थित एक जनरल स्टोर्स से भी चोरों ने नगदी और सामान पर हाथ साफ किया।

 

वारदातों की कड़ी यहीं नहीं रुकी। देर रात चोरों ने बानाबाकोड़ा गांव की एक किराना दुकान को भी निशाना बनाया, जहां से हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

 

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग व आमजन में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Next Post

इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक शुरू, राजन कर रहे मार्गदर्शन

Mon Sep 22 , 2025
इंदौर। रेसीडेंसी कोठी में सोमवार दोपहर अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अनुपम राजन की अध्यक्षता में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों के सांसद और विधायक मौजूद हैं। बैठक में इंदौर सहित सभी जिलों के कलेक्टर्स, […]

You May Like