ढींगरा परिवार की चार फर्मों पर जीएसटी की छापेमारी

ग्वालियर: ग्वालियर में ड्रायफ्रूट कारोबार से जुड़ी ढींगरा परिवार की चार फर्मों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी पूरी हो गई है। बुधवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में फर्मों के साथ घर पर भी दस्तावेजों की पड़ताल की गई। जांच में बिक्री और रिटर्न के आंकड़ों में अंतर और स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई।

कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठानों को सील भी किया गया था। स्टेट जीएसटी टीम की जांच में सामने आया कि टैक्सेबल सप्लाई का टैक्स जमा नहीं किया गया था। इसके बाद चारों फर्मों से कुल 45 लाख रुपये जमा कराए गए। यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए गए ड्रायफ्रूट कारोबार पर छापेमारी अभियान का हिस्सा थी।

Next Post

नेमावर रोड पर खिलौना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन और फैक्ट्री प्रभावित

Mon Sep 22 , 2025
इंदौर: नेमावर रोड स्थित खिलौना फैक्ट्री में रविवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे तीन फैक्ट्रियों को नुकसान हुआ. आग इतनी तेजी से फैल गई कि सोमवार खबर लिखे जाने तक इसे पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर […]

You May Like