गुलाब के जीवनकाल में निहित है जीवन दर्शन : मंगुभाई पटेल

भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज कहा कि हमारी संस्कृति प्रकृति प्रेम पर आधारित है। इसमें दैनिक दिनचर्या से लेकर जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों में फूलों का विशिष्ट महत्व है। गुलाब के संपूर्ण जीवनकाल में जीवन दर्शन भी समाहित है।

राज्यपाल श्री पटेल यहां 44वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित गुलाब प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। श्री पटेल ने समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने वर्ष 2028 में होने वाले “वर्ल्ड रोज कन्वेंशन” की मध्यप्रदेश रोज सोसायटी को मेजबानी और भोपाल में आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। राज्यपाल ने अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी पर आधारित पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि प्रकृति का सुखद और सरस वातावरण, कोमल भावनाओं को मज़बूत करता है। दिलों-दिमाग को तरोताजा कर शीतलता और आनंद प्रदान करता है। जिस तरह हमारा देश भौगोलिक, भाषाई, खान-पान, वस्त्र, वेश-भूषा, रहन-सहन की विभिन्नताओं के साथ सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उसी तरह गुलाब भी 100 से अधिक रूप, रंग, आकार और प्रकार की भिन्नताओं को अपने में समेटे हुए है। मान्यतानुसार सफेद गुलाब शांति और शुद्धता, लाल गुलाब सच्चे प्रेम, पीला गुलाब मित्रता, गुलाबी गुलाब सम्मान, प्रशंसा और ऑरेंज गुलाब उत्साह का प्रतीक है। गुलाब का फूल सामाजिक, धार्मिक, पारिवारिक संबंधों की मानवीय भावों-भावनाओं को नि:शब्द व्यक्त करने में सहायक होता है।

श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान में फ्लोरी कल्चर का बहुउ्देशीय महत्व स्थापित हुआ है। हमें जलवायु परिवर्तन के आधार पर फ्लोरीकल्चर को अपनाना चाहिए। गुलाब की खेती में किसानों की आर्थिक समृद्धि और खुशहाली का रास्ता भी है। इसमें निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं। गुलाब की व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई किस्मों के अनुसंधान और उत्पादन के प्रयासों को प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिए।

आयोजकों ने कहा कि वर्ष 2026 से गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन भव्य रूप में होगा। 2028 को भोपाल में आयेाजित होने वाले वर्ल्ड रोज कन्वेशन के लिए हरसंभव पुख्ता तैयारी की जायेगी।

उद्यानिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने कहा कि आगामी वर्षों से गुलाब प्रदर्शनी के स्वरूप को बेहतर करने शासकीय और प्रशासकीय स्तर पर हर संभव सहयोग किया जायेगा। वर्ल्ड फ्रेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी की अध्यक्ष मिस डायना ने विश्व स्तर पर गुलाब प्रदर्शनी के आयोजनों की जानकारी दी।

 

Next Post

बंगलादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़ी है आपः भाजपा

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फर्जी वोट के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) तथा रिठाला विधानसभा से आप के विधायक मोहिंदर गोयल पर हमला बोला है और उस पर बंगलादेशी […]

You May Like

मनोरंजन