चेन्नई 26 मई (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कमिंस ने कहा कि विकेट काफी अच्छी दिख रही है। पिच को पढ़ने में मैं कभी अच्छा नहीं रहा। पिछली रात को यहां पर ओस का असर बिल्कुल भी नहीं था। आज भी शायद वैसा ही हो। हम एक तरह की अलग शैली के साथ अपना क्रिकेट खेल रहे हैं। हर दिन यह काम नहीं करता लेकिन जिस दिन यहां करता है, विपक्षी टीम को काफ़ी नुक़सान होता है। आज हमारी टीम में समध की जगह पर शाहबाज़ को एकादश में मौका दिया गया है।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करते। आज हम एक अलग तरह की पिच में गेंदबाज़ी करेंगे। पिछला मैच लाल मिट्टी की पिच पर था और आज की पिच काली मिट्टी की है। पिछला मैच हम चेज़ करते हुए जीते थे और आज भी वही करने का प्रयास है। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :-
सनराइजर्स हैदराबाद :- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, और टी नटराजन।
कोलकाता नाइट राइडर्स :- सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, और वरुण चक्रवर्ती।