अपहरण-जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की निकली हेकड़ी

पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

 

जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत ईसाई मोहल्ला से एक युवक का अपहरण कर पहाड़ी पर ले जाकर उस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस ने हेकड़ी निकाली। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका जुलूस निकाला। न्यायालय में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मनोज शर्मा पिता लल्लन शर्मा निवासी 40 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पड़ोस में पीहु विश्कर्मा सरदार नाम की महिला निवास करती है विक्की सोनकर का इसके घर आना जाना रहता है। शराब के नशे में विवाद कर रही थी मना किया था। इसी बात को लेकर मनोज शर्मा से विक्की सोनकर का विवाद हुआ विक्की सोनकर, पीहु विश्कर्मा महिला व अन्य लोगों ने मनोज शर्मा के साथ मारपीट की और स्कूटी पर बैठा कर कुछ दूरी पर  पहाड़ी  है वहां ले जाकर मारपीट की थी रिपोर्ट पर अपहरण, हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपित विक्की सोनकर ,पीहू विश्वकर्मा, विशाल व नाबालिक की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Next Post

कर्नाटक उपचुनाव में 76.9 प्रतिशत मतदान

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु 13 नवंबर (वार्ता) कर्नाटक के तीन विधानसभा क्षेत्रों शिगगांव, संदूर और चन्नपटना में बुधवार को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक अनुमानित 76.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। […]

You May Like