
इंदौर:शहर के नब्बे प्रतिशत क्षेत्रों में दूषित पानी या पानी की किल्लत की समस्या का निराकरण आज भी नहीं हुआ है जबकि नगर निगम अपने कार्य को सफल बताती है.
बॉम्बे बाजार के पास कागदी पुरा से लगा हुआ रविदास पुरा जो कि वार्ड 68 में आता है. वार्ड के रविदासपुरा में पानी की समस्या को लेकर मामला सामने आया है. जहां पुरानी नर्मदा लाइन से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था. साथ ही दूषित पानी की समस्या बढ़ चुकी थी.
इस समस्या के निराकरण करने के लिए क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम और झोन पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद क्षेत्र में नर्मदा की नई लाइन डाली गई. नगर निगम के कार्य से लोगों को यहां उम्मीद थी कि अब उनके क्षेत्र में पानी को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी लेकिन हुआ कुछ ज्यादा उल्टा. नर्मदा की नई लाइन डालने के बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा बल्कि और पानी की किल्लत और बढ़ गई. इतना ही नहीं वर्तमान स्थिति में दूषित पानी ही उनके हिस्से में आ रहा है.
इनका कहना है
जबसे नर्मदा पानी की नई लाइन डाली गई है लोगों की समस्या और बढ़ गई. मात्र आधा घंटा क्षेत्र में पानी आता है. इतने कम समय में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता.
– श्यामलाल सुनहरिया
क्षेत्र में पुरानी लाइन भी चालू है और नई लाइन भी डाली गई है लेकिन दोनों ही लाइन में दूषित पानी आता है. जो पीने की योग्य नहीं होता. मजबूरन उसे पीना पड़ता है.
– रूपेश धूलधोए
पानी का प्रेशर नहीं आता है. एक फीट नल ऊपर होते ही पानी आना बंद हो जाता है. आस-पास से या फिर क्षेत्र में लगे बोरिंग का खारा पानी ही उपयोग करना पड़ता है.
– मधु भट्टी
