इंदौर: शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों और तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ रहा है. पिछले पांच दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 13 से अधिक गंभीर सड़क हादसे दर्ज हुए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग, युवक, महिलाएं और 7 साल की बच्ची तक घायल हुईं.बापट चौराहे पर तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की टक्कर में 56 वर्षीय राजेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक फरार हो गया. राऊ में 21 वर्षीय जयस को थार ने पीछे से टक्कर मारी.
मल्हारगंज में लोडिंग वाहन ने लोकेन्द्र चौहान को, जबकि एरोड्रम क्षेत्र में दूध वाहन ने धर्मेन्द्र चौधरी को घायल किया.विजयनगर में टाटा पंच कार से टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त, वहीं खजराना में कार की टक्कर से दंपती घायल हुए.
एमजी रोड पर कार चालक ने आशुतोष शर्मा को, बाणगंगा में एक्टिवा चालक ने 62 वर्षीय बुजुर्ग को घायल किया. चंदननगर में बाइक की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची घायल हुई, क्षिप्रा में ट्रक ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और खुलैड में रिवर्स लेती स्कॉर्पियो ने युवक को टक्कर मारी.ट्रैफिक विशेषज्ञों का मानना है कि केवल हेलमेट चेकिंग से हादसे नहीं रुकेंगे.जब तक ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक सड़क हादसों पर रोक संभव नहीं.
