हिरन नदी में मिली युवक की लाश

जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत हिरन नदी में एक युवक की लाश उतराती मिली। मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है और किन परिस्थितियों में डूबा इसका पता नहीं चला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक ग्राम कोटवार हरिप्रसाद दाहिया 56 वर्ष निवासी सिमरिया ने सूचना दी कि शनिवार को बच्चों को स्कूल छोडऩे गया था.

तभी गांव के उप सरपंच प्रदीप चौबे ने बताया कि हिरन नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, उसने जाकर देखा हिरन नदी के बीच में पानी में झाडिय़ों के बीच में एक अज्ञात पुरूष का शव पट हालत में पड़ा है ऐसा प्रतीत होता है कि शव आगे से पानी में बहकर आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास शुरू कर दिए है।

Next Post

बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Sun Sep 21 , 2025
जबलपुर: केंट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका है पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक अतुल पटैल 51 वर्ष निवासी गली नम्बर 16 सदर ने सूचना दी कि उसकी दुकान के सामने […]

You May Like