सीमांकन करने गई राजस्व-पुलिस टीम के सामने दो पक्ष भिड़े, चले लट्ठ

जबलपुर: ग्वारीघाट थाना अंतर्गत सुखसागर नर्मदा नगर में जमीन का सीमांकन करने गई राजस्व टीम-पुलिस बल की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई, धक्कामुक्की होने के साथ लाठी-डंडे चल गए। इस बीच एक पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि उनके कपड़े फाड़े गए है। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है जिसकी जांच चल रही है।

जानकरी के मुताबिक हरविन्द्र सिंह मथारू निवासी सुखसागर नर्मदा नगर की विवादित जमीन है। जिसका शनिवार को सीमांकन होना था। दोपहर में जब राजस्व टीम और पुलिस फोर्स पहुंचा। सीमांकन कार्य शुरू हुई तभी जमीन मालिक और आपत्तिकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने राजस्व अमले और पुलिस की मौजूदगी में ही धक्कामुक्की शुरू कर दी।

एक दूसरे के साथ मारपीट की। इस दौरान ल_ भी चले। दूसरे पक्ष से बड़ी संख्या में महिलाएं थी जिनका आरोप रहा कि उनके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उनके कपड़े भी फाड़े गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए उन्हें अलग करते हुए मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने बताया कि जमीन सीमांकन के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ है जिसके बाद मारपीट की गई है। महिलाओं के कपड़े फाडऩे के भी आरोप लगे है दोनों पक्षों ने शिकायत की है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

हिरन नदी में मिली युवक की लाश

Sun Sep 21 , 2025
जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत हिरन नदी में एक युवक की लाश उतराती मिली। मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है और किन परिस्थितियों में डूबा इसका पता नहीं चला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक ग्राम कोटवार हरिप्रसाद दाहिया 56 वर्ष निवासी सिमरिया […]

You May Like