एसएसपी ने ग्वालियर के थाना प्रभारियों की ली अपराध समीक्षा बैठक

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की लंबित गंभीर अपराधों, महिला संबंधी अपराधों तथा एससी एसटी के लंबित प्रकरणों व लंबित सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। अपराध समीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी सहित समस्त सीएसपी, एसडीओपी एवं जिले के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में कहा गया कि अनावश्यक रूप से लंबित हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी प्रकरणों, महिला संबंधी अपराधों एवं एससी एसटी के अपराधों के निराकरण के लिये यथासंभव सार्थक रूप से प्रयास किये जाए और उक्त प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे। बैठक में उन्होंने गंभीर अपराधों के अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों का समयसीमा में निकाल न होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश

बैठक में उन्होने कहा कि थाना प्रभारी लंबित अपराधों के निकाल के लिये थाना स्तर पर विवेचकों की बैठक लेकर मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक लंबित अपराधों का जल्द निकाल करने का प्रयास करें। बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने सीएसपी एवं एसडीओपी को अपने-अपने अधीनस्थ थानों में लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु नियमित समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होने लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को भी समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये।

Next Post

माधौराव सिंधिया प्रथम द्वारा किये गये कार्यो पर आयोजित हुई व्यायानमाला

Mon Aug 11 , 2025
ग्वालियर। माधौराव महाराज प्रथम फाउडेंशन के द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित ब्याख्यान माला में मुख्य वक्ता नीलेश करकरे ने माधौराव सिंधिया प्रथम द्वारा ग्वालियर में किये गये पर प्रकाश डाला। इस व्याख्यान माला में सिंधिया द्वारा जनहित में किए कार्यों का विश्लेषण किया गया। मुख्य अतिथि बतौर ऊर्जा मंत्री […]

You May Like