टिकट जाँच से 42.14 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त 

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्री गाड़ियों में संचालित सघन टिकट जाँच अभियान के उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के 08 महीनों 1 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 के दौरान वाणिज्य विभाग की टीम ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए कुल 5 लाख 77 हजार से अधिक अनियमित बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे कुल 42.14 करोड़ रुपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के प्रभावी मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यात्री गाड़ियों में निरंतर और लक्षित जाँच अभियान चलाए गए। इन अभियानों में यात्री सुरक्षा, राजस्व संरक्षण तथा अनियमित यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

ऐसे समझे

बिना टिकट यात्रा पकड़े गए मामले 2 लाख 75 हजार से अधिक और प्राप्त राजस्व 24 करोड़ रुपये है।

अनुचित टिकट निम्न श्रेणी टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा में पकड़े गए मामले 2 लाख 96 हजार से अधिक और प्राप्त राजस्व 18.04 करोड़ रुपये है।

बिना बुक कराए अतिरिक्त सामान ओवरलोडेड लगेज में पकड़े गए मामले 6,000 से अधिक और प्राप्त राजस्व 11 लाख रुपये से अधिक है। इस प्रकार कुल 5.77 लाख से अधिक मामलों से 42.14 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।

Next Post

एक बीघा से एक लाख रूपए की कमाई करने वाले किसानों को किया जाए सम्मानित : सीएम डॉ. यादव

Fri Dec 5 , 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लखपति दीदी के समान लखपति बीघा का लक्ष्य रखते हुए एक बीघा से एक लाख रूपए की कमाई करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाए। किसानों को बिचौलियों से बचाने और उन्हें बाजार में अपनी उपज का सीधे लाभ दिलाने […]

You May Like