पालदा के बारदान गोदाम में भीषण आग

तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
80 हजार लीटर पानी खर्च, धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखा
इंदौर:शहर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गिरिराज एंड कंपनी के बारदान गोदाम में सुबह अचानक भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और शेड के साथ-साथ गोदाम में रखा बारदान व अन्य सामान जलकर खाक हो गया.सुबह करीब 7 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही मोती तबेला फायर स्टेशन से सब-इंस्पेक्टर संतोष दुबे के नेतृत्व में दमकल की टीमें मौके पर रवाना हुईं.

हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे की मशक्कत और करीब 80 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया. घटना इतनी गंभीर थी कि आग से उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था. फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से पास स्थित शक्कर गोदाम और सामने मौजूद वायर कंपनी के कार्यालय को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. गोदाम के मालिक का नाम प्रवीण गुप्ता बताया गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है

Next Post

मुरैना जिला अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, नौ महीने तक नहीं लगा गर्भवती होने का पता

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: जिला अस्पताल में 17 साल की किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। किशोरी को पेट दर्द की समस्या के बाद अस्पताल लाया गया था। शिशु को इलाज के लिए सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट […]

You May Like

मनोरंजन