महाकुंभ में लगी आग से जलकर खाक हुए कई टेंट, घटना स्थल पर पहुंचे CM योगी

प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की वजह से क्षेत्र में धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

महाकुंभ में आग लगने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीएम योगी

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंच गए हैं.

आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी थी और आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला में गीता प्रेस के शिविर में लगी आग का निरीक्षण किया, इस दौरान इनके साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे.

सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आगजनी की घटना को संज्ञान में लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए.

इस आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हालांकि आग के चपेट में कई टेंट आ गए और जलकर खाक हो गए.

महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद चौतरफा भीषण जाम लग गया है, मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक जबरदस्त ट्रैफिक जाम है. मेला क्षेत्र में जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह ब्लॉक हो गए हैं.

Next Post

कन्यादान का आयोजन बहुत बड़ा आयोजन है इसमें सभी की भावनाएं जुड़ी है- उप मुख्यमंत्री देवड़ा

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जीवन को ऊपर उठाने के लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं बनाई जिसमें से कन्या विवाह योजना भी एक हैं- प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया उप मुख्यमंत्री देवड़ा एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया बेहपूर सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्मिलित […]

You May Like

मनोरंजन