जबलपुर: शहर के प्रमुख चौराहों पर अवैध पार्किंग, ट्रैफिक जाम, मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन, नो-एंट्री में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, आमजनों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसियों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रमुख चौराहों पर स्थायी ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की जाए । अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगे।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व कांगे्सियों ने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौपते समय अधिवक्ता सक्षम गुलाटी, सौरभ नाटी शर्मा, अमन अरबी, अमरीश मिश्रा, चिंटू चौकसे, जतिन राज, समर्थ अवस्थी, सोम ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
