पब संचालक की मौत में ब्लैकमेलिंग का एंगल तलाशने मुंबई जाएगी इंदौरी पुलिस

इंदौर:अन्नपूर्णा क्षेत्र में शराब कारोबारी और पब संचालक की संदिग्ध मौत ने पुलिस को नए सुरागों की तलाश में जुटा दिया है. घटनास्थल से बरामद नोट में एक महिला मित्र का नाम सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस अब मुंबई जाकर जांच करेगी. भवानीपुर कॉलोनी निवासी 47 वर्षीय कारोबारी ने सोमवार रात घर में घातक इंजेक्शन का उपयोग कर जान दी थी.

मौके से मिले नोट में उल्लेख है कि एक विवाहिता लंबे समय से पैसों, गाड़ी और फ्लैट की मांग कर रही थी. कारोबारी ने लिखा है कि धमकी देकर करीब 25 लाख रुपए भी वसूल लिए गए और इस दबाव के पीछे कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी हो सकती है.एसीपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज होना बाकी हैं.

नोट की लिखावट की जांच फोरेंसिक लैब से कराई जाएगी. साथ ही, मुंबई निवासी उस महिला मित्र से भी पूछताछ होगी, जिसका नाम इस मामले में सामने आया है. पुलिस ने कारोबारी की मौत को लेकर कर्ज और अन्य विवाद जैसे पहलुओं की भी जांच शुरू की है. फिलहाल मर्ग कायम कर सभी संभावित एंगल खंगाले जा रहे हैं.

Next Post

दोषियों पर कार्यवाही, परिवार को मुआवजा मिले, वरना आंदोलन होगा

Wed Aug 27 , 2025
जबलपुर: शासकीय सीनियर बालक छात्रावास हरदुली विकास खंड कुंडम जिला जबलपुर में 20 अगस्त 2025 को 14 छात्र खाने में लापरवाही के कारण फूड पॉइजनिंग के वजह से बीमार हो गए थे। समय पर ठीक से इलाज नहीं होने के कारण एक आदिवासी 9 वी का छात्र राजाराम धुर्वे 14 […]

You May Like