पाली छात्रावास से दो छात्राएं लापता, परिजन चिंतित

पाली/उमरिया: पाली विकासखंड में एक बार फिर छात्रावास से छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है। इस बार पाली स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास से कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं गायब हो गईं। दोनों छात्राएं क्रमशः ग्राम बरबसपुर और ग्राम मढवाटोला की रहने वाली बताई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही पाली के नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास से भी तीन छात्राएं लापता हुई थीं, जिन्हें पुलिस ने मैहर से बरामद किया था।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने विद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों का कहना है कि यदि छात्रावास से बार-बार छात्राएं गायब हो रही हैं तो इसकी जिम्मेदारी अधीक्षक और प्राचार्य पर ही तय होनी चाहिए।
सरकारी नीति और जांच में व्यवधान
आदिवासी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें कड़ी निगरानी और चेतावनी प्रणाली लागू करने की बात कही गई है। लेकिन जांच के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली। एसडीओ (पी) जब छात्राओं से पूछताछ करने पहुंचे तो विद्यालय की शिक्षिका उषा राजपूत ने अधिकारियों को सीधे बातचीत करने से रोक दिया और छात्राओं को अंदर भेज दिया।
प्राचार्य और प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्राचार्य तेन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में विद्यालय का प्रभार उषा राजपूत को सौंपा गया था। वहीं कलेक्टर धरनेंद्र जैन ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों की चिंता और प्रशासन की भूमिका
स्थानीय नागरिक और परिजन इस घटना से बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि बार-बार छात्राओं का लापता होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार संतोष चौधरी मौके पर पहुंचे, परिजनों से बात की और थाना लाकर जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं को जल्द तलाशने और जांच पूरी कराने का भरोसा दिलाया।

Next Post

नवरात्र की तैयारियां तेज, मूर्तिकारों ने देवी प्रतिमाओं को दिया अंतिम रूप

Sat Sep 20 , 2025
अशरफ अली भोपाल: राजधानी में भक्ति और उत्साह का माहौल बनने लगा है। सोमवार से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसके पहले देवी पंडालों और प्रतिमाओं की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शहर के हबीबगंज, अयोध्या बायपास, करोंद समेत कई इलाकों में मूर्तिकार दिन-रात मेहनत […]

You May Like