अब सराफा बाजार में नहीं लटकेंगीं विद्युत केबल

जबलपुर: शहर के हृदय स्थल सराफा बाजार इलाके में बिजली केबल ऊंची करने का काम कराया गया। विदित हो कि पिछले लंबे समय से क्षेत्रीय सराफा व्यापारियों द्वारा मांग की जा रही थी कि कोतवाली, फुहारा और सराफा बाजार में जो चालू बिजली की लाइनों के तार नीचे लटके हैं उस लाइन के तारों को ऊपर कराया जाए।

इस पर विधायक अभिलाष पांडे ने संज्ञान लिया और फिर बिजली केबल के तारों को ऊपर करने का काम कराया गया। इस काम के बाद व्यापारियों ने विधायक और बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Next Post

पुलिस ने इंस्ट्राग्राम पर 61 भड़काऊ पोस्ट कि चिन्हित

Sat Sep 20 , 2025
इंदौर: अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है.सलमान लाला की मौत के बाद 1 सितंबर की रात 12:30 से 1:10 बजे के बीच इंस्टाग्राम पर कई आईडी से गलत जानकारियां […]

You May Like