जबलपुर: शहर के हृदय स्थल सराफा बाजार इलाके में बिजली केबल ऊंची करने का काम कराया गया। विदित हो कि पिछले लंबे समय से क्षेत्रीय सराफा व्यापारियों द्वारा मांग की जा रही थी कि कोतवाली, फुहारा और सराफा बाजार में जो चालू बिजली की लाइनों के तार नीचे लटके हैं उस लाइन के तारों को ऊपर कराया जाए।
इस पर विधायक अभिलाष पांडे ने संज्ञान लिया और फिर बिजली केबल के तारों को ऊपर करने का काम कराया गया। इस काम के बाद व्यापारियों ने विधायक और बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
