महिला से चेन छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

इंदौर: एयरपोर्ट रोड पर आम रास्ते से गुजर रही महिला के गले से चेन झपटने वाले तीन बदमाशों को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 9.05 ग्राम वजनी सोने की चेन कीमत लगभग 1.17 लाख बरामद की गई है, पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा, एसीपी विवेक सिंह चौहान व थाना प्रभारी तरुण सिंह भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

फरियादिया अर्चना निवासी लक्ष्मी नगर ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे वह कालानी नगर सब्जी मंडी से घर लौट रही थीं. रनवे टिकट ऑफिस के सामने दो बदमाश बाइक से आए और गले से सोने की चेन झपटकर एयरपोर्ट की ओर भाग निकले. महिला की शिकायत के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई.

टीम ने पुराने चेन स्नेचर पर निगरानी रखते हुए 25 से 30 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र की मदद से 24 वर्षीय शुभम चपटा पिता जितेन्द्र वर्मा निवासी सांई सुमन नगर के साथ 19 वर्षीय साहिल मुस्कुरिया पिता मोहन मुस्कुरिया तथा 24 वर्षीय नितिन केल्दा पिता संतोष केल्दा निवासी धोबी मोहल्ला बाणगंगा, तीनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने शहर में अन्य चेन स्नेचिंग की वारदातें तो नहीं कीं.

Next Post

बाल विवाह की रोकथाम करने उडऩदस्ता दल गठित

Fri Oct 31 , 2025
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने देव उठनी ग्यारस पर जिले में संभावित बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि 01 नवम्बर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोहों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा […]

You May Like