अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, भोपाल से लौट रहे थे राजस्थान निवासी 

ब्यावरा। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को राजगढ रोड पर खुरी के समीप हुई सडक़ दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये. कार में सवार लोग राजस्थान निवासी है जो कि भोपाल से लौट रहे थे.

देहात पुलिस के अनुसार बीती रात्रि करीब 2 बजे के आसपास खुरी के समीप कार क्रमांक आर.जे. 33, सी. बी.0046 अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. देहात थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार कार में सवार दानिश उम्र 21 वर्ष निवासी तलाव पाल खैराबाद जिला कोटा राजस्थान ने गंभीर चोट के चलते दम तोड़ दिया. जबकि कार में सवार चालक राजा उम्र 40 वर्ष निवासी खैराबाद राजस्थान, अनिल उम्र 28 वर्ष निवासी रामगंज मंडी झालावाड़, रुपनारायण निवासी खैराबाद तथा विजय निवासी खैराबाद घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग भोपाल में किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि यह घटना हो गई

Next Post

सागौन और सांभर के सींग के साथ एक गिरफ्तार

Mon Oct 13 , 2025
इटारसी। वन विभाग की टीम ने आज अवैध वन्यजीव उत्पाद और बेशकीमती लकड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुरानी इटारसी क्षेत्र में सनखेड़ा नाका रोड के पास स्थित नीतेश पटेल के मकान में दबिश देकर की गई। इस मामले में रजत […]

You May Like