नशे में मौत दौड़ाने वाले चालक और हेल्पर को पुलिस रिमांड

इंदौर: एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम हुए भीषण हादसे के मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर गुलशेर खान और उसके हेल्पर शंकर को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब जांच अधिकारी इनसे हादसे से जुड़ी परिस्थितियों और आपराधिक नेटवर्क की परतें उधेड़ने की कोशिश करेंगे.एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को सुबह 11 बजे ही अदालत में ले जाया था.

चूंकि अदालत परिसर में पहले से कुछ संगठन और वकील आरोपी को घेरने के इरादे से मौजूद थे, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर पेशी का समय बदलकर प्रचारित किया और उन्हें कड़ी सुरक्षा में अदालत ले जाया गया. शहरवासियों को हिला देने वाले इस हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है और 12 लोग विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दो घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद से ही शहर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
गुलशेर पर पहले भी दर्ज हैं गंभीर प्रकरण
पुलिस सूत्रों ने बताय कि धार के धरमपुरी का रहने वाला 48 वर्षीय गुलशेर खान कोई नया अपराधी नहीं है उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं जिनमें आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं. शराब का आदी गुलशेर कई बार घर-परिवार से भी विवाद करता रहा है. पुलिस उसके पुराने मामलों और कोर्ट में लंबित प्रकरणों की जानकारी खंगाल रही है.

गुलशेर का साथी शंकर ठाकुर भी धरमपुरी का ही निवासी है. हालांकि अब तक उसके खिलाफ किसी अपराध का रिकार्ड नहीं मिला है, लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान यह जांचा जाएगा कि घटना में उसकी वास्तविक भूमिका क्या थी और हादसे के वक्त उसने ड्राइवर को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की.

Next Post

ट्रक हादसा: मौसी से मिलने निकले परिवार पर कहर, पिता की मौत मां आईसीयू में

Thu Sep 18 , 2025
इंदौर: एयरपोर्ट रोड पर सोमवार रात हुए दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. नगीन नगर स्थित मारुति पैलेस निवासी 45 वर्षीय महेश खतवासे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रजनी खतवासे गंभीर रूप से घायल होकर अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. […]

You May Like