सभी तेरह शिविरों में रक्तदान जारी
जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज से शुरू हुये सेवा पखवाड़ा पर जबलपुर जिले में लगाये गये सभी तेरह रक्तदान शिविरों में तय समय सुबह दस से पहले रक्तदान शुरू हो गया है। रक्तदान को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने शिविरों में पहुँच रहे हैं।कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रक्तदान को पुण्य का कार्य बताते हुये जिले के सभी नागरिकों से रक्तदान शिविरों में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के इस महायज्ञ में अपनी पुण्य आहुति दें।
सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर जिला अस्पताल (विक्टोरिया), सिविक सेंटर मढाताल स्थित गुजराती मंडल, सिविल अस्पताल राँझी, तिलवारा रोड स्थित ज्ञानगंगा इंजियनियरिंग कॉलेज, आईटीआई के समीप कटंगी रोड स्थित श्रीराम इंजियनियरिंग कॉलेज एवं सिविल लाईन स्थित महाकौशल कॉलेज में लगाये गये हैं।जबलपुर शहर के इन छह रक्तदान शिविरों के साथ ही सिहोरा, पाटन, मझौली, पनागर, शहपुरा, कुंडम और बरगी के स्वास्थ्य केंद्रों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है।
आकर्षक साज-सज्जा, प्रवेश द्वार पर डाली रंगोली
रकदाताओं का स्वागत करने सभी रक्तदान शिविरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई है, प्रवेश द्वार को लाल और सफेद गुब्बारों से सजाया गया है साथ ही रंगोली डाली गई है। रक्तदान शिविरों में सेल्फी स्टैंड भी लगाए गये हैं, जहाँ रक्तदाता सेल्फी लेकर हैशटैग कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकेंगे। शिविरों में रक्तदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है और रक्तदान करने के तुरंत बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बढाया हौसला, दिए प्रमाण पत्र
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविरों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढाया और रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मान भी किया। रक्तदान शिविरों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीराम कॉलेज के रक्तदान शिविर भी पहुँचे। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रक्तदान कर चुके युवाओं से चर्चा की और उनके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई । इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत एवं रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुनील मिश्रा, राजुल करसोलिया भी मौजूद थे।
