
विदिशा। सिरोंज के दीपना खेड़ा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी युवक ने थाने के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद थाना प्रभारी पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालात को देखते हुए राजगढ़ सहित आसपास के थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना परिसर और क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की सतर्क मौजूदगी बनी हुई है। अभी पुलिस से बात नहीं हो सकी है बताया गया है जांच कर रही है मृतक का नाम मोहनपुर निवासी करीब 45 वर्षीय देशराज अहिरवार बताया जा है जिसने लोअर से फांसी लगाई है ।
