उज्जैन। भगवान महाकाल की दूसरी सवारी आज अद्भुत भव्यता के साथ निकली। चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजे भगवान महाकाल ने लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन देकर उन्हें अभिभूत किया।
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी दूसरी सवारी में शामिल होने उज्जैन पहुंचे। उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजन किया। इसके बाद डमरू बजाकर सवारी का स्वागत भी किया। राजेश पुजारी, आकाश पुजारी ने उनका पूजन कराया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सवारी पूजन में शामिल हुए।
महाकाल चौराहे से प्रारंभ हुई सवारी गुदरी, कहारवाड़ी होते हुए पवित्र शिप्रा के रामघाट पहुंची, जहां शिप्रा जल से अभिषेक कर पूजन हुआ। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबारोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर होते हुए नगर भ्रमण पर निकली। संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालु पलक-पांवड़े बिछाकर बाबा के दर्शन को आतुर दिखे। भजन-मंडलियों, ढोल-नगाड़ों और आकर्षक झांकियों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का यह संगम नगरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।
