भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाना हम सबका दायित्व है।
सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कल मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस बीच इंदौर में हुई दुखद सड़क दुर्घटना पर उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की और कहा कि वे स्वयं घायलों से मिलने इंदौर जा रहे हैं।
