
सौसर। क्षेत्र के पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने विवाद का रूप ले लिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार सौसर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पत्रकारों ने बताया कि नगर पालिका उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे और आशु जोगी द्वारा कथित तौर पर अभद्र टिप्पणियां की गईं। इससे नाराज पत्रकारों ने थाने में एकजुट होकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
इस दौरान पत्रकारों ने जिले के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कर घटनाक्रम से अवगत कराया। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ पत्रकार पी.के.एस. गुरवे ने चेताया कि कार्रवाई न होने पर जिलेभर के पत्रकार थाने के सामने धरना देने को बाध्य होंगे। वहीं, तहसील प्रेस क्लब उपाध्यक्ष उदय ढ़ाले ने स्पष्ट किया कि अब पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों की एकजुटता और कठोर रुख ने मामले को तूल दे दिया है।
