राष्ट्रीय आदिवासी छात्र समिति के कार्यक्रम में भैंसदेही के विद्यार्थियों ने बढ़ाया बैतूल का गौरव

राजू पाटणकर, भैंसदेही/बैतूल।राष्ट्रीय आदिवासी छात्र समिति द्वारा 9 से 13 सितंबर 2025 तक आयोजित विशेष कार्यक्रम में देशभर के 100 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया। इसमें मध्यप्रदेश के कुल 63 ईएमआरएस विद्यालयों में से केवल पांच विद्यालयों का चयन हुआ, जिनमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैंसदेही भी शामिल रहा।

भैंसदेही विद्यालय से 10 विद्यार्थियों को इस आयोजन में भाग लेने का अवसर मिला। चयनित विद्यार्थियों में विनीता उईके, अर्चित भलावी, शालिनी धुर्वे, सोनाली, पद्मावती मर्सकोले और पांडे सहित अन्य छात्र शामिल रहे। इनके साथ शिक्षिका श्रद्धा गैरोली भी नई दिल्ली गईं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रपति से संवाद करने और अमृत उद्यान व विभिन्न धार्मिक स्थलों के भ्रमण का अवसर प्राप्त हुआ। इससे छात्रों में राष्ट्र जागरूकता और नई प्रेरणा का संचार हुआ।

इस उपलब्धि पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, सहायक आयुक्त विवेक पांडे और विद्यालय प्राचार्य निशांत भाई पांडे ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Post

महालक्ष्मी व्रत पर महिलाओं ने की पूजन सामग्री की खरीददारी

Sun Sep 14 , 2025
भोपाल। महालक्ष्मी व्रत के अवसर पर रविवार को शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। महिलाएं पूजन सामग्री, श्रृंगार वस्तुएं, वस्त्र और गृह उपयोगी सामान की खरीदारी करती नजर आईं। परंपरागत रूप से महालक्ष्मी व्रत पर महिलाएं मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करती हैं और परिवार की समृद्धि की […]

You May Like