
ग्वालियर। एक 14 वर्षीय बालक चित्रांश पुत्र जगदीश सखवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने माता-पिता के साथ बाइक से ग्वालियर की ओर से लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक रायरू और बानमोर के बीच पहुंची, एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में चित्रांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस मुरैना भेजा है और अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
