नयी दिल्ली, 13 सितंबर (वार्ता) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कोलकाता में मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया कर लगभग 26 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए है और इसमें शामिल नेटवर्क के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार डीआरआई की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान के तहत शुक्रवार को एक बहुआयामी अभियान चलाया। इसके तहत सुबह तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली गयी। जिनमें कोलकाता हवाई अड्डा और जादवपुर के बिजॉयगढ़ इलाके में दो मकान हैं जिनमें एक नेटवर्क के सरगना कहा मकान है ।
इस कार्रवाई में कुल मिलाकर, 32.466 किलोग्राम गांजा, 22.027 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 345 ग्राम कोकीन और नकदी जब्त की गई है।
सरगना के आवासीय परिसर में, भारी मात्रा में हाइड्रोपोनिक वीड, गांजा और कोकीन बरामद किया गया। दूसरे आवासीय परिसर को भी उसने किराए पर लिया था । वहां से भी भारी मात्रा में ‘ पैक और वितरण के लिए तैयार ‘ गांजा बरामद किया गया। वहां से उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी कोलकाता में ऐसे नशीले पदार्थों की बिक्री और स्थानीय वितरण के लिए कार्यरत थे।
विज्ञप्ति के मुताबिक डीआरआई के अधिकारियों ने उक्त स्थानों से नकदी भी जब्त की, जो नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त हुई थी। इस नेटवर्क के का एक अन्य सदस्य विदेशों में आपूर्तिकर्ताओं की व्यवस्था करता था। उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर एक अलग अभियान में, बैंकॉक से आ रहे उक्त गिरोह से जुड़े चार लोगों को पकड़ा गया जो माल लाने-लेजाने का काम करते थे। इसमें तीन महिलाएं है उनके पास से भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए। सभी जब्ती और गिरफ्तारियाँ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
