सीहोर. एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले भर में रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गई. जिसमें अधिकारियों सहित 238 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों शामिल थे. रातभर चली पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में 182 वारंटी गिरफ्तार किए एवं 172 निगरानी बदमाशों को चैक किया गया. गश्त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर-घर दबिश दी और रात 12 से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में कार्यवाही की गई. इस दौरान 182 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं. वहीं 172 चिन्हित अपराधियों की चैकिंग भी की गई.
कॉम्बिंग गश्त में 182 वारंटी गिरफ्तार
