27 जनवरी को महू में होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम के मंच पर बैठने को लेकर नेताओं की मारामारी प्रारंभ हो गई है. मंच पर कौन बैठेगा इसका फैसला राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था में लगी टीम करती है. इस संबंध में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सुरक्षा टीम और संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल यहां दस्तक दे रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता हैं जो राहुल गांधी की निजी टीम के भी संपर्क में रहते हैं.
इसलिए राहुल की निजी टीम से भी संपर्क किया जा रहा है. 27 तारीख के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल और प्रियंका गांधी सहित देश के तमाम बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं. यही वजह है कि इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी झांकी जमाने के लिए नेताओं में होड़ लगी हुई है. यह भी पता चला है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि राहुल गांधी के साथ मंच पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा नहीं नजर आने चाहिए क्योंकि इन दोनों के खिलाफ निलंबन के नोटिस दिए गए हैं!