इंदौर: शहर के कई क्षेत्रों में आज भी सीवरेज लाइन की समस्या बनी हुई है. नई लाइन डालने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है. इसका कारण साफ तौर से बताया भी नहीं जाता और न ही कोई विकल्प ढूंढा जाता है.वार्ड क्रमांक 61 जूनी इंदौर क्षेत्र में आता है. वार्ड के मुस्लिम समुदाय कब्रिस्तान से लगा हुआ प्रकाश का बगीचा क्षेत्र मौजूद है. चंद छोटी-बड़ी गलियों के साथ एक मुख्य मार्ग भी है. क्षेत्र के अंदर जाते ही कई समस्याएं देखने को मिली जिसमें सीवरेज लाइन को लेकर लोगों ने कई बातें बताई.
बताया जाता है कि सीवरेज की लाइन डालने के बावजूद वहां बार-बार चोक हो जाती है जिसके कारण चेंबर ओवरफ्लो हो जाते हैं. कच्ची सड़क होने के कारण गंदगी साफ नहीं हो पाती और गड्ढों में ही गंदगी जमी रहती है. अस्वच्छता के कारण क्षेत्र में मक्खी मच्छरों की तादाद बढ़ रही है जिसका प्रभाव अधिकतर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है. अभी तक की जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने कई बार इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय झोन पर जाकर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन नतीजा कुछ हासिल नहीं हुआ और लोगों की मुसीबतें आज भी क्षेत्र में पैर पसारे हुए है.
इनका कहना है
सभी चेंबर ओवरफ्लो होते हैं. दो महीने पहले नए चेंबर बनाए हैं. कुछ और क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं. बाकी का कार्य भी जल्दी पूरा हो जाए तो समस्या खत्म हो जाए.
– मुबशशिर अंसारी
लाइन की जांच करनी चाहिए. चेंबर से निकली हुई गंदगी घरों के आगे गंदगी फैली रहती है. हम सभी चाहते हैं कि बाकी क्षेत्र के जैसा हमारा भी क्षेत्र साफ सुथरा दिखाई दे.
– ज़ाकिर अंसारी
न तो चैंबर सही तरीके से साफ करते हैं. न ही सीवरेज लाइन साफ की जाती है. फैल रही गंदगी से क्षेत्र में मच्छर इतने हो रहे के बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. समस्या का निदान हो.
– आमना बी
