
भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सक्रिय सदस्यों प्रदीप जैन उर्फ पंडित और दुर्गा बाई कसबे को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर जबरन शादी करवाई थी। लड़की को फतेहपुर, सीकर से दस्तयाब किया गया था। घटना 2 फरवरी 2025 को शुरू हुई जब नाबालिग घर से लापता हो गई। बाद में जांच में पता चला कि आरोपी कुसुम विश्वकर्मा और नरेंद्र कुमार डारा ने लड़की को रुपए लेकर बेच दिया था।
पहले ही दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं, हाल ही में गिरफ्तार प्रदीप जैन और दुर्गा बाई गिरोह के मुखिया के मंसूबों को पूरा करने में सक्रिय थे। प्रदीप जैन पर टीला जमालपुरा और हबीबगंज में, जबकि दुर्गा बाई पर जहाँगीराबाद और हबीबगंज में मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य आरोपी रोशनी, सुनील समेत कई लोग अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम राजस्थान और गुना भेजी जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।
