खनन माफिया एसडीएम की टीम पर हमला कर गिट्टी से भरी ट्रॉली ले भागे

3 आरोपियों पर मामला दर्ज

ग्वालियर। अवैध खनन माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है। एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी की टीम ने बिना रॉयल्टी गिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान माफिया ने न केवल एसडीएम के गनमैन के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि अपने साथियों की मदद से गिट्टी से भरी ट्रॉली लेकर फरार हो गए।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी एसडीएम के गनमैन के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। बाद में आरोपियों ने डबका गांव में जाकर ट्रॉली खाली कर दी।

हस्तिनापुर पुलिस ने भोगीपुरा निवासी कल्ली सिंह गुर्जर, एदल सिंह गुर्जर और डबका निवासी हरीसिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हरी सिंह ने अपनी बोलेरो से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को भागने में मदद की थी।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Next Post

कोर्ट में सरेंडर करने वाला निलंबित पटवारी गया जेल

Sat Feb 15 , 2025
फर्जी वसीयत के आधार पर जमीन खुर्दबुर्द करने का मामला   जबलपुर। रैंगवा स्थित  बेशकीमती जमीन खुर्दबुर्द करने के आरोप में फरार चल रहे निलंबित पटवारी जोगेन्द्र पिपरे को शुक्रवार को विजय नगर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। लंबे समय […]

You May Like