मंदिर में दलित बारात के प्रवेश पर रोक: विरोध के बाद पुलिस की मध्यस्थता से हुआ समाधान

बेटमा (धार)। सोमवार को बेटमा के सांघवी ग्राम में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब दलित समाज की बारात को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया। परंपरागत रीति से राम मंदिर पहुंचे दूल्हे अंकित बलाई और बारातियों को गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर रोक दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। शुरुआती समझाइश के बावजूद विरोध करने वाले नहीं माने, जिसके कारण बारात को वापस लौटना पड़ा। कुछ समय बाद थाना प्रभारी मीना कर्णावट भी मौके पर पहुँचीं और विरोध कर रहे लोगों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

Next Post

समाज उत्थान और सर्वहारा वर्ग के लिए डॉ.अम्बेडकर का योगदान भूतो न भविष्यतिः मुख्यमंत्री

Mon Apr 14 , 2025
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश अंबेडकर के देन   भीम जन्मस्थली में धर्मशाला निर्माण के लिए सरकार देगी 3.5 तीन एकड़ जमीन   नव भारत न्यूज   इंदौर. डॉ अंबेडकर ने समाज उत्थान और सर्वहारा वर्ग के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. इस कारण ही भारत दुनिया का […]

You May Like